4,391 total views, 4 views today
गत वर्ष चल रहे नंदा देवी मेले में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 6 छात्र-छात्राओं ने 12 सितम्बर को (वंश बोरा, नितिश कुमार, दिविक पाली, योगेश मेहता, अभय जलाल तथा अंजलि तिवारी) के द्वारा योग, मार्शल आर्ट, कराटे, आत्मरक्षा के गुण, किंक व पंच के स्टाइल व टाइल तोड़ कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया ।
प्रोत्साहित किया
उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग के कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि सभी छात्राओं- गर्ल्स को खुद की आत्मरक्षा सिखने के लिए व मार्शल आर्ट व कराटे का ज्ञान भी दिया और सिखने के लिए भी प्रोत्साहित किया ।
शुभकामनाएं प्रदान की
इस उपलक्ष्य में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, नंदा देवी मेला के संयोजक मनोज सनवाल, मनोज वर्मा, जीवन भाई, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव तथा खेल विभाग के कराटे कोच यशपाल भट्ट और उनके सभी छात्र-छात्राओं को टॉफी द्वारा सम्मानित किया व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान की।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी