अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर (जर्नलिज्म) की छात्राएं कर रही हैं वोट के लिए जागरूक

आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण  भूमिका निभाता है । इसलिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल जरूर करें । भारत का प्रत्येक नागरिक, जिसकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है उसे अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाना है।क्योंकि   मतदाता लोकतंत्र का नायक है, उसे एक सरकार बनानी है। चुनाव द्वारा ही सरकार को वैधता प्राप्त होती है। लोकतंत्र में शासन चलता ही लोगों के वोट डालने से है। इसीलिए संविधान में व्यवस्था दी गई है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों। संविधान के अनुच्छेद 326 के अंतर्गत प्रत्येक वयस्क को वोट डालने का अधिकार प्राप्त है। ‘मतदान’ अर्थात अपने ‘विचार का दान’। इसलिए अपना वोट निर्भीक और निडर भाव से जरूर डालें । इसी भाव को जगाने के लिए सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा पत्रकारिता के विद्यार्थियों द्वारा लोगों को वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है । विद्यार्थी पोस्टरों के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं   ।

डॉ ललित जोशी के नेतृत्व में जर्नलिज्म के छात्राओं ने विभिन्न पोस्टर बनाए

पत्रकारिता और जनसंचार के विभागाध्यक्ष डा. ललित जोशी के नेतृत्व में जर्नलिज्म के छात्राओं ने विभिन्न पोस्टर बनाए।

इन छत्राओं ने दिया सहयोग

जर्नलिज्म की छात्रा स्वाति तिवारी ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को वोट के लिए जागरूक किया है।उन्होंने फ़ेमस फ़िल्मी कॉर्रेक्टर जोकर के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने कुमाऊँनी, हिंदी और इंग्लिश तीनों ही माध्यम से मतदान जागरूक पोस्टर और गिफ्(GIF) बनाए।
इसके अलावा रोशनी बिष्ट ने कई अलग-अलग  स्लोगन के माध्यम से वोट देने की अपील की है । और रंगों का भी बख़ूबी प्रयोग किया। इसके साथ ही शैली मंसूरी, दिव्या नैनवाल, ज्योति नैनवाल ने भी पोस्टर बनाकर जनता को मतदान हेतु जाग्रत किया।  विभाग की विद्यार्थियों में मतदान को लेकर उत्साह बना है।
सोशल मीडिया में मतदान करने को लेकर वह सभी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ।