अल्मोड़ा: काली धार मंदिर के पास ब्रेक फेल होने से रोड पर पलटा टेंपो ट्रैवलर वाहन, 21 यात्री थे सवार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 26.10.24 को एक टेंपो ट्रैवलर वाहन संख्या DL1VC 4388 चितई मंदिर से नीचे काली धार मंदिर के पास ब्रेक फेल होने के कारण रोड में पलट गया।

रोड पर पलटा वाहन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन में सवार  17 तीर्थ यात्रियों को चोट लगी है जिनका प्राथमिक उपचार स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल अल्मोड़ा में किया जा रहा है। बताया कि वाहन में कुल 21 यात्री सवार थे। जिनमे ड्राइवर सहित 8 पुरुष तथा 13 महिलाये है। यह वाहन दिल्ली से चलकर कैची मंदिर रुकी थी‌। जो बीते कल कैंची मंदिर से कसार देवी तथा चितई गोलू मंदिर दर्शन करने के पश्चात जागेश्वर मंदिर जा रहे थे‌।