अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए जिले से डॉक्टर चारधाम को रवाना हो गए हैं।
डॉक्टरों के जाने से बढ़ी दिक्कतें
मिली जानकारी के अनुसार दस मई से जिले के 10 डॉक्टरों, दस फार्मसिस्टों और दो लैब टैक्नीशियन को चार धाम यात्रा में ड्यूटी देनी है। इसके लिए डॉक्टर चारधाम के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसे में जिले के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का संकट खड़ा हो गया है। डॉक्टरों के जाने से दिक्कतें और बढ़ गई हैं। अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से मरीज परेशान हो रहे हैं। बुधवार को भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।