अल्मोड़ा: गुलदार का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मोलेखाल के सल्ट विकासखंड के रतनकोट में गुलदार का आतंक बना हुआ है।

गुलदार की बढ़ती सक्रियता

मिली जानकारी के अनुसार रतनकोट, पीपनाकोट में लंबे समय से गुलदार की सक्रियता बनी हुई है। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे एक साथ यहां तीन गुलदार गांव के नजदीक दिखे। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। जिसका बाद उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। वहीं एक साथ तीन गुलदार दिखने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाला है।