अल्मोड़ा: इस बात को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने किया रोष व्यक्त, 22 मार्च को करेंगे संसद का घेराव

आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की जिला स्तरीय बैठक नंदादेवी मन्दिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि शासन द्वारा एन. एफ. एस के लाभांश  का भुगतान, हेतु पत्र जारी कर विक्रेताओं को गुमराह किया है तथा विक्रेताओ को अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। जिससे विक्रेता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। माँग की गयी कि इस माह के अन्त तक समस्त बिलों का भुगतान किया जाए।

विक्रेताओं को हो रही असुविधाओं का भी रखा जाए ध्यान

यह भी मांग की गई कि कुछ विक्रेताओं को अल्मोड़ा गोदाम से हटाकर मकोड़ा गोदाम में सम्बद्ध कर दिया गया है।जिससे विक्रेताओं को असुविधा हो रही है। अतः मांग की गई कि उन्हें पुन: अल्मोड़ा गोदाम से सम्बद्ध किया जाय।

डोर-स्टोम योजना का पुनः, किया गया विरोध

साथ ही डोर स्टोम योजना का पुनः, विरोध किया गया विक्रेताओं द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा सामान दुकान तक न पहुँचा कर रोड तक ही पहुंचाया जा रहा है अतः ठेकेदार को निर्देशित किया जाय कि वह खाद्यान दुकान तक पहुँचाने की व्यवस्था करें अन्यथा खाद्यान का उठान बंद कर दिया जायेगा।

22 मार्च, को करेंगे संसद का घेराव

बैठक में 22 मार्च, 2023 को संसद घेराव का समर्थन किया गया तथा निर्णय लिया गया कि जो भी विक्रेता दिल्ली जाना चाहते हैं अपने संसाधनों से दिल्ली 22 मार्च की सुबह तक पहुँच जाये।

कोरोना काल में नि:शुल्क बांटी गयी दाल का अभी तक नहीं हुआ भुगतान

विक्रेताओं को कोरोना काल में नि:शुल्क बांटे गयी दाल का अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है अत: सभी विक्रेताओं के दाल का भुगतान किया जाए। मांग की गयी कि विक्रेताओं के लिए शीघ्र ही मानदेय स्वीकृत किया जाए।

इस अवसर पर मौजूद रहे

बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक्खू), महामंत्री  केसर खनी, संयोजक अभय साह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, दिनेश गोयल, हीरा सिंह, विशन सिंह, भूपेंद्र सिंह, हीरा सिंह, दिनेश जोशी, चंदन सिंह, देवेंद्र चौहान, नारायण सिंह, भीमा पवार, पूरन सिंह कार्की, नंदा, विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।