अल्मोड़ा: विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में बढ़ने लगी है पर्यटकों की भीड़, पुराने रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है।

पर्यटकों की उमड़ रहीं भीड़

सीजन शुरू होने से पहले ही यहां पर्यटकों की रिकार्ड भीड़ बढ़ने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार हर रोज यहां 7000 से 8000 पर्यटक यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। 2023 में मार्च से मई के बीच हर रोज यहां औसतन 200 से 300 पर्यटक पहुंचते थे। इस संबंध में धाम के पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि यहां पर्यटकों की भीड़ के पुराने रिकार्ड ध्वस्त हुए हैं।