सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के सभी परिसर/संबंद्ध महाविद्यालय/संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2020-21 की स्नातक द्वितीय सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु आॅनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि दिनांक 10 सितंबर से बढ़ाकर 18 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्रसिंह भंडारी के आदेशानुसार विस्तारित कर दी गई है।
विलंब होने में इतना शुल्क
दिनांकः 19 सितंबर से दिनांक 23 सितंबर तक रु0 300 विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा। इस तिथि के उपरांत परीक्षा आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
इतने केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा
दूसरी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो0 जोशी ने बताया कि मा0 कुलपति के निर्देशेां के तहत शोध निदेशक से प्राप्त पत्र के क्रम में शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु प्री0 पीएच0डी0 कोर्सवर्क के प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा दिनांक 19 सितंबर, 2021 के बदले दिनांक 22 सितंबर, 2021 को दो पालियों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तथा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक, सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा लक्ष्मण सिंह महर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वाराहाट, अल्मोड़ा परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।