अल्मोड़ा: गेवाड़ विकास समिति के शिष्टमंडल ने केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। अल्मोड़ा के चौखुटिया के गेवाड़ विकास समिति के शिष्टमंडल ने हल्द्वानी में केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की।

दिया सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन

साथ ही उन्हें तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, तड़ागताल झील का निर्माण और आईटीआई मासी में दो नए ट्रेड खोलने की मांग शामिल रहीं। अजय भट्ट ने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह लोग रहें शामिल

इस मौके पर शिष्टमंडल में समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, दिनेश मनराल व किशोर शर्मा शामिल रहे।