अल्मोड़ा: पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत द्वारा SST बैरियर भुजान का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्म0 गणों को मुस्तैद रहते हुए वाहनों की सघन चैकिंग के दिये गये निर्देश

चुनाव के दृष्टिगट डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जनपद के बैरियरों में कुल 19 SST टीमों को नियुक्त कर वाहनों एवं संदिग्धों की सघन चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस तथा SST टीमों द्वारा लगातार सघन चैकिंग कर चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये

दिनांक 02.02.2022 को पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत श्री तपेश कुमार चंद द्वारा SST बैरियर भुजान का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्म0 गणों को आने जाने वाले वाहनों एवं संदिग्धों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये, साथ ही SST टीम कैंप का भ्रमण कर रहने, खाने, शौचालय, स्नानगृह, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रानीखेत को कर्म0 गणों हेतु जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।