जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनॉंक 25 मार्च, 2021 की सायं 04ः30 बजे धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग में एक बाइक व ट्रक की टक्कर होने के कारण बाइक सं0 डी0एल0 8एससीसी 5191 में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व ट्रक सं0 अज्ञात की प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज की गयी।
उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, अल्मोड़ा को जांच अधिकारी किया नमित-
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, अल्मोड़ा को जांच अधिकारी नमित किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अल्मोड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।