अल्मोड़ा जिले के स्थानीय होटल में उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता की। जिसमें मंत्री ने कहा है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का चहुमुंखी विकास किया है। उन्होंने कहा है कि महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व स्वरोजगार के लिए पिछले पांच सालों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। भाजपा इन सभी कामों को लेकर एक बार फिर से जनता के बीच जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में प्रभावित परिवारों विशेश कर बच्चों को लेकर सरकार ने उल्लेखनीय कदम उठाए हैं।
वात्सल्य योजना से तीन हजार बच्चों का हो रहा संरक्षण-
मंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को महिला पोषण के माध्यम से सहायता दी गई जबकि प्रसव के मौके पर बेटी पैदा होने पर लक्ष्मी किट देकर उल्लेखनीय कार्य किया है। जोकि लैंगिक असामनता को दूर करने के लिए कारगर कदम साबित हो रहा है। कोरोनाकाल में प्रभावित बच्चों के लिए वात्सल्य योजना से तीन हजार बच्चों की संरक्षण हो रहा है। इस योजना में सीएम मामा व मंत्री होने के नाते उन्होंने बुआ की भूमिका निभाई है। सीएम आंचल अमृत योजना व नंदा गौराधन योजना से बालिकाओं को आर्थिक मदद देने का काम किया है। उत्तराखंड पहला प्रदेश है जहां महिला स्वयं सहायता समूहों को बगैर ब्याज दरों क का ऋण दिया गया है। पशुपालन व मस्त्य पालन में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। वर्तमान में 15 हजार से अधिक लोग मत्स्य पालन में स्वरोजगार कर रहे हैं। दुग्ध समितियों में प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है।
अस्पतालों में है डॉक्टरों की कमी-
इस दौरान मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है हालांकि कहा कि ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। कोरोना टीकाकरण में जिला लक्ष्य के निकट पहुंच गया है। उन्होंने पीएम आवास व समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं में वृद्धि की भी जानकारी दी। कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को मानदेय में वृद्धि की गई। सोमेश्वर अस्पताल को उप जिला अस्पताल घोषित करने तथा ताकुला पॉलिटेक्निक में दो ट्रेड शुरू किए गए हैं।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला उपाध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट मौजूद रहे।