अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में भव्य रूप से दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।
डीएम से की मुलाकात
इसी संबंध में बीते कल गुरुवार को दशहरा महोत्सव को भव्यता से मनाने के लिए दशहरा महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने डीएम आलोक कुमार पांडेय से मुलाकात की। जिस पर उन्होंने महोत्सव की रूपरेखा से संबंधित जानकारी दी। साथ ही सहयोग और दिशा-निर्देश की अपेक्षा जताई। बताया कि इस वर्ष महोत्सव में रावण परिवार के पुतलों को प्रदर्शित किया जाएगा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी होगी।
हरसंभव सहयोग का आश्वासन
जिलाधिकारी ने समिति के प्रयासों की सराहना की। कहा कि दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा की सांस्कृतिक पहचान है। इसे भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने एसडीएम सदर संजय कुमार को समिति के साथ बैठक आयोजित कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
रहें मौजूद
इस मौके पर मीडिया प्रभारी कपिल मल्होत्रा, सुशील साह, भैरव गोस्वामी, मनोज सनवाल, हरीश कनवाल, सलमान अंसारी, संजय साह रिक्खू, पार्षद दीपक कुमार, अनूप भारती आदि मौजूद रहे।