अल्मोड़ा: प्रभारी इन्टरसैप्टर ने आमजनमानस को “ट्रैफिक आई ऐप” के बारे में दी जानकारी, अब आमजन भी चालान करने में कर सकेंगे पुलिस की मदद

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल  डॉ0 नीलेश आनंद भरणे महोदय द्वारा “अवरोध रहित सुगम यातायात” अभियान चलाए जाने के निर्देश पर एसएसपी अल्मोड़ा महोदय द्वारा सभी सम्बंधित को जनपद की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु दिए गए निर्देश पर लगातार कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। दिनांक 23.11.2021 को प्रभारी इन्टरसैप्टर जीवन सिंह सामंत द्वारा टैक्सी स्टैंड के पास बैनर लगाकर “ट्रैफिक आई ऐप” का प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को ऐप के प्रयोग की जानकारी दी गई।

उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर सके

अवगत कराया कि ऐप का प्रयोग कर पुलिस की नज़रों से बचकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के फोटो ऐप के जरिये पुलिस को उपलब्ध करायें, जिससे पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर सके।