अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गांवों से लेकर मैदानों तक गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है। वहीं हवालबाग ब्लॉक के घनेली गांव में आतंक का पर्याय बने गुलदार के लिए जंगल में पिंजरा लगाया गया था।
लोगों ने की गश्त बढ़ाने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार इस पिंजरे में गुलदार फंसने के बावजूद भाग निकलने में सफल हो गया। जिस पर ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से गुलदार गांव के आसपास मंडरा रहा था, जिससे लोगों में दहशत है। चार दिन पहले वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के पास पिंजरा लगाया था। शनिवार सुबह पिंजरे में गुलदार फंसा तो ग्रामीणों को राहत मिली, लेकिन पिंजरे का लॉक ठीक से न लग पाने के कारण गुलदार खुद को छुड़ाकर जंगल में भाग गया। जिससे लोगों में दहशत है। गांव के लोगों ने गुलदार के फिर लौटने की आशंका जताई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
जल्द लगाया जाएगा नया पिंजरा
वहीं टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और रात के समय अकेले न निकलें।