अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज नए प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। प्राचार्य मंगलवार को अल्मोड़ा पंहुचे और अपना कार्यभार संभाला।
पर्वतीय क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं कराई जाएंगी मुहैया-
नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई। प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को अल्मोड़ा में ही बेहतर सुविधाएं मिले इसका ध्यान रखा जाएगा, जिससे यहां के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हल्द्वानी न जाना पड़े।
मेडिकल कॉलेज में जल्द कक्षाएं करवाई जाएंगी शुरू-
नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि इसी सत्र कक्षाओं के संचालन को लेकर भी अपनी ओर से हर संभव प्रयास करेंगे। जिसके बाद कक्षाएं शुरू करवाई जा सके।