जिलेभर में बेरोजगारों की तादाद हर साल बढ़ती जा रहीं है। वहीं बीते पांच साल में लगे 74 रोजगार मेले में मात्र 1258 को ही रोजगार मिल सका। हालांकि उम्र सीमा की बाध्यता, कंपनियों से मिलने वाले कम वेतनमान और सरकारी नौकरी की चाह के चलते रोजगार मेलों को अधिक सफलता नहीं मिल पा रहीं है।
सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में कुल 72202 बेरोजगार पंजीकृत
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में कुल 72202 बेरोजगार पंजीकृत है। सेवायोजन कार्यालय से लगाये जाने वाले रोजगार मेलों में भागीदारी वाली कंपनियां केवल अधिकांश में 18 से 23 साल के युवाओं को ही आमंत्रित करती हैं। पंजीकृत बेरोजगारों में 42 साल की आयु तक के बेरोजगार शामिल है। जबकि कंपनियों की ओर से नियुक्ति की शुरूआती समय में कम वेतनमान दिया जाता है। वहीं सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अधिकांश युवा रोजगार मेले में नहीं पहुंच रहे हैं। आलम यह, कि बीते पांच सालों में सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं अब तक लगे 74 रोजगार मेले में मात्र 1258 बेरोजगारों को कंपनियों में नियुक्ति मिली है। जबकि बेरोजगार कंपनियों में नौकरी को दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है।
इस साल जनवरी से अब तक 103 बेरोजगारों को मिला रोजगार
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से इस साल जनवरी से अब तक छह रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 103 बेरोजगारों का विभिन्न कंपनियों के लिये चयन हुआ है।
पांच साल में लगे रोजगार मेले
साल मेले प्रतिभागी चयनित
2018 05 113 80
2019 07 1517 275
2020 02 250 31
2021 23 748 383
2022 37 1492 489