अल्मोड़ा: जिला अस्पताल के एकमात्र फिजीशियन अवकाश पर.. मरीज हुए परेशान

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन माह भर के अवकाश पर चले गए हैं। एकमात्र फिजीशियन के अवकाश पर जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दो माह से अधिक समय से अस्पताल पहुंच रहे हड्डी रोगियों को भी डॉक्टर नहीं होने से उपचार नहीं मिल रहा है।

एक मात्र डॉक्टर के एक माह के लिए अवकाश पर जाने से मरीजों को रही परेशानी:

जिला अस्पताल में नगर समेत दूरदराज से मरीज उपचार को पहुंचते हैं। लेकिन ऐसे में यहां फिजीशियन और अस्थि रोग विशेषज्ञ नहीं मिलने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन मरीजों को निजी चिकित्सालयों या फिर पांच किमी दूर बेस अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिससे बुजुर्ग मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।

दो माह से अधिक समय से हड्डी रोगियों को भी नहीं मिल रहा उपचार:

अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार एकमात्र फिजीशियन माह भर के लिए अवकाश पर चले गए हैं। वहीं अस्पताल में तैनात अस्थि रोग विशेषज्ञ बीते फरवरी से नौकरी छोड़ कर चले गए हैं।