नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते अब लोगों के लिए आफत बन कर आ रही है जिसमें जगह जगह मार्गों में मलवा तथा पत्थर आने से मार्ग जगह जगह बन्द हो रहे हैं।जिसमें कल देर रात गरमपानी भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के नैनीपुल के पास कत्यागाड़ के पास नव निर्मित पुल के पास पहाड़ी के एक बड़े हिस्से के टूटने से मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया जिसके चलते मार्ग के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया, वहीं गनीमत रही कि उस समय पहाड़ी के नीचे कोई वाहन नहीं चल रहा था।
भारी मलवे को देखने के बाद देर रात से ही मलवे को हटाने का शुरू किया गया कार्य
वहीं यात्रियों द्वारा मार्ग बन्द होने की सूचना क्वारब चौकी को दी गयी, तथा मार्ग बन्द होने की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज बाल कृष्ण तथा आनंद राणा मौके पर पहुँच गए। भारी मलवे को देखने के बाद देर रात से ही मलवे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। वहीं भारी मलवे को देखते हुए ही मार्ग में फंसे वाहनों को डायवर्जन कर अन्य मार्गों से गंतव्य स्थानों को भेजा गया। वहीं सुबह 6 बजे से मार्ग को खोलने के लिए 3 पोकलैंड मशीनों की मदद से मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है।
मौजूद रहे
इस दौरान चौकी इंचार्ज बाल कृष्ण, आनन्द राणा, अंकित सुयाल, मदन सुयाल मौके पर मौजूद रहे ।