अल्मोड़ा: अवध में आई बहार, भगवान श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक

अल्मोड़ा: श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव 2021 के दशम दिवस मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक का मनोरम मंचन किया गया ।

राज्याभिषेक किया गया

दुष्टों का दमन कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अयोध्या पहुंचे और समस्त प्रजाजनों के समक्ष उनका विधिवत राज्याभिषेक किया गया । इस मनोहर दृश्य का आनंद लेने सैकड़ों की संख्या में दर्शक रामलीला मैदान पहुंचे और राज्याभिषेक के पश्चात राम आरती और भजन आदि का आनंद लिया तथा बीते नौ दिवस मंचित भगवान श्री राम के जीवन चरित्र एवं आदर्शों को आत्मसात करने तथा उनसे प्रेरित होकर अपने जीवन में बेहतर प्रेरणा के साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का उत्तम निर्वहन करने की प्रतीज्ञा भी ली ।

रामलीला एक छोटे से आंगन से होते हुए इस मुकाम तक पहुंची है

जिसने भी भगवान राम का राज्याभिषेक होते देखा वह उस दृश्य को देखकर भाव विभोर हो गया । सर्वप्रथम दिवस की लीला का शुभारम्भ क्षेत्र की वरिष्ठतम एवं सम्मानित समाजसेवी आनंदी पान्डे ने दीप प्रज्वलित कर किया । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक खोला की रामलीला एक छोटे से आंगन से होते हुए इस मुकाम तक पहुंची है उसमें समिति के संस्थापक एवं संरक्षक बिट्टू कर्नाटक एवं समस्त पदाधिकारियों की उल्लेखनीय भूमिका है और इसके लिये पूरी समिति बधाई की पात्र है । समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र एवं प्रतीकचिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर समिति के संस्थापक संरक्षक बिट्टू कर्नाटक सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।