March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

देश में तेज़ी से बढ़ रही कोरोना वैक्सीनेशन की रफ़्तार, जानिये कौन से राज्य हैं सबसे आगे

 3,126 total views,  6 views today

तकरीबन 2 साल पहले कोरोना ने इस दुनिया में दस्तक दी थी और उसके कुछ समय बाद ही भारत में भी इसने अपने पांव पसार लिए लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार के आंकड़ों देखें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से संक्रमण के 15981 नए मामले सामने आए जो पहले की तुलना में 5.2 फीसदी कम है।

वैक्सीनेशन में जम्मू-कश्मीर और हिमांचल प्रदेश सबसे आगे

कोविड वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में 18 से अधिक उम्र की जनता में से 73.6% लोगों को कम से कम एक डोज और 29.7% लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीँ कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो अपनी 100% जनता को वैक्सीन की एक डोज़ लगा चुके हैं। ये राज्य हैं जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, जबकि इनकी बहुत सी आबादी पहाड़ी और दूर दराज के इलाकों में रहती है।
  

कम से कम एक डोज ले चुकी व्यस्क जनता

महाराष्ट्र-69.6%, गोवा- 100%, आंध्र प्रदेश-53.8%, झारखंड- 55.1%, बिहार-65.4%, उत्तर प्रदेश- 61.4%,जम्मू कश्मीर- 100%, हिमाचल प्रदेश- 100% पंजाब-69.7%, राजस्थान- 81.6%, दिल्ली-79.8%, उत्तराखंड- 95.7%, लद्दाख- 94.2%

दोनों डोज ले चुकी व्यस्क जनता

मध्य प्रदेश- 30.7%, गोवा- 70.1%, केरल- 42.3%,लद्दाख- 66.7%, जम्मू- कश्मीर- 49.2%, हरियाणा- 36.3%, राजस्थान- 35.8%, झारखंड- 18.1%, बिहार- 19.7%, हिमाचल प्रदेश- 55.5%, उत्तर प्रदेश- 17.2%, उत्तराखंड- 44.6%,