अल्मोड़ा: आगामी चैत्राष्ठमी मेले में मन्दिर परिसर में नहीं होगी किसी प्रकार की पशु बलि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 30.03.2025 को थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त ने पुलिस टीम के आगामी चैत्राष्ठमी मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए देवी मन्दिर देघाट परिसर में व्यापार मंडल पदाधिकारी, मेला समिति व टैक्सी यूनियन पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोगों के साथ गोष्ठी की।

दी यह जानकारी

जिसमें दिशा-निर्देश दिये कि मेले के दौरान मन्दिर परिसर में किसी प्रकार की पशु बलि नहीं होगी, बाहरी दुकानदारों का सत्यापन करायेंगे, टैक्सी चालक निर्धारित सवारियाँ बैठाएंगे तथा मेले को शांतिपूर्व सम्पन्न कराने हेतु व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई जिनके द्वारा सहमति दिखाई गयी। इसके अलावा नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, नवीन कानूनों, महिला एवं बाल अपराध व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर आदि विषयों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी।