अल्मोड़ा: जिलेभर के इन‌ बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।

सरकारी और निजी स्कूलों में चलाया जाएगा यह अभियान

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले भर में एक साल से 19 साल तक के बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी। जो पेट के कीड़े निकालने की दवा होती है। अभियान के तहत करीब 1,18,407 बच्चों को यह दवा दी जाएगी। इस अभियान के तहत 52,149 सरकारी स्कूल, 31,985 निजी स्कूल, 24,723 आंगनबाड़ी केंद्र और 9550 आईटीआई व पॉलिटेक्निक संस्थानों को चयनित किया गया है।