अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई यह सुविधा, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में नयी सुविधा शुरू हो गई है।

महिला की हुई सफल सर्जरी

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में आधुनिक तकनीक वीडियो लेरिंगोस्कोपी से ऐनेस्थीशिया शुरू हो गए हैं। जिसमें बीते कल‌ शुक्रवार को एक महिला की सफल सर्जरी हुई। सर्जरी में इसी तकनीक से एक महिला की श्वास नली में कृत्रिम नली डाली गई। बताया कि अल्मोड़ा निवासी 32 वर्षीय एक महिला का ऑपरेशन किया गया। महिला अम्बिलिकल हार्निया से परेशान थी। विभागाध्यक्ष ऐनेस्थीशिया डॉ उर्मिला पड़लिया के दिशानिर्देशों में पहली बार वीडियो लेरिंगोस्कोपी इन्ट्यूबेशन का प्रयोग किया गया। इस तकनीक से महिला की श्वास नली में कृत्रिम नली डाली गई। तब जाकर सर्जरी हुई।

टीम में रहें शामिल

डॉक्टरों की टीम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आदित्य कुमार चौहान, डॉ कौशल पाण्डे, डॉ मनोज, डॉ अर्पित आदि शामिल रहें।