अल्मोड़ा: बारिश के बाद भी जल संकट से जूझ रहें यह गांव, 15 हजार से अधिक की आबादी परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अभी बारिश का दौर थमा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश से जगह जगह से काफी नुकसान की खबर भी सामने आई। बारिश के बाद भी पानी की समस्या ने भी लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है।

पेयजल संकट

मिली जानकारी के अनुसार सल्ट के लोग पेयजल संकट से परेशान है। सल्ट के मौलेखाल, शशीखाल, तहसील चौक, कुन्हील, खुमाड़, जालीखान, कबराढैय्या, हिनौला, देवायल, घचकोट, थलमाड़, भ्याड़ी, झड़गांव सहित 50 गांवों की प्यास बुझाने वाली कोटेश्वर-शशीखाल योजना बिजली आपूर्ति बाधित है। छह दिन बाद भी योजना से जलापूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। जिससे 15 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रहीं हैं।