अल्मोड़ा: जैंती चौकी प्रभारी को दी जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ मुकदमा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में जैंती चौकी प्रभारी गंगाराम गोला ने लमगड़ा थाने में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार उन्होंने तहरीर में बताया कि बीते शनिवार शाम उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक फोन आया। जिसमें उसने अपना नाम अरूण कुमार बताया और कहा कि तुम मेरी पत्नी और बच्चों की मौत के जिम्मेदार रहोंगे और बार-बार फोन कर जान से मारने की धमकी देने लगा। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूर्व में आरोपी सांकर सल्ट निवासी अरूण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में भतरौंजखान थाने में मुकदमा दर्ज किया था। तब से आरोपी उनसे रंजिश रखें हुए हैं।

शुरू की जांच

जिसके बाद तहरीर के आधार पर लमगड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।