विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे जी के आकस्मिक निधन पर अपने टेरेस थियेटर हॉल में एक शोक सभा आयोजित की गई शोकसभा में अल्मोड़ा के सभी वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार युवा रंगकर्मी मौजूद रहे रंग कर्मियों ने वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए होली गीतों के माध्यम से एवं जन गीतों के माध्यम से शिवचरण पांडे जी जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिवचरण पांडे जी को समर्पित रहेगी खड़ी होली:
पूर्व नगर व्यापार मंडल महासचिव मनोज सिंह पवार ने शिवचरण पांडे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि कल दिनांक 16 मार्च 2022 को 12:00 बजे नंदा देवी मंदिर परिसर से आयोजित होकर मुख्य बाजार होते हुए गाँधी पार्क में विहान संस्था अल्मोड़ा, धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा एवं विक्टोरिया गोल्डन बॉयज एवं गर्ल्स द्वारा आयोजित खड़ी होली आयोजन वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे जी को समर्पित रहेगी।
भारतवर्ष के सांस्कृतिक क्षेत्र के सगढ़ वाहक और संरक्षक थे
अल्मोड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने अपने बात रखते हुए बताया कि शिवचरण पांडे जी का जाना जी सांस्कृतिक विरासत की बहुत बड़ी क्षति है वह केवल अल्मोड़ा के ही नहीं वरन भारतवर्ष के सांस्कृतिक क्षेत्र के सगढ़ वाहक और संरक्षक थे।
श्री लक्ष्मी भंडार के कार्यक्रमों की ख्याति में अहम भूमिका रही:
अल्मोड़ा की बैठकी होली के पहचान थे शिव दा और अल्मोड़ा की रामलीला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने वाले शिव दा ही थे हुक्का क्लब से लेकर श्री लक्ष्मी भंडार की छवि गढ़ने वाले शिल्पी थे | शिव दा की श्री लक्ष्मी भंडार के कार्यक्रमों की ख्याति में अहम भूमिका रही है उनका नेतृत्व सफलता की ऊंचाई के शिखर तक पहुंचाने वाला रहा उनका ठीक होली के समय निधन पूरे होलीयारों के लिए बेहद पीड़ा जनक है।
रंगकर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति:
विहान संस्था के सचिव एवं रंगकर्मी देवेंद्र भट्ट ने शिवचरण जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कई वर्षों से वर्षों तक पूर्ण रूप से समर्पित अपनी लोक संस्कृति ,रामलीला एवं होली के लिए कार्य करने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे जी का आकस्मिक निधन अल्मोड़ा के रंगकर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति है। शिवचरण पांडे जी के संपादन में निकलने वाली पूर्वासी पत्रिका हम सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत रही है। शिवचरण पांडे जी को श्रद्धांजलि के रूप में नई युवा पीढ़ी को रंगमंच से जोड़कर अपने लोक संस्कृति के लिए कार्य करने के साथ-साथ राष्ट्रीय हित के लिए कार्य कर सके बनाना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शोक सभा में शामिल:
शोक सभा में वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी पीसी तिवारी,आलोक वर्मा ,भास्कर जोशी ,रमेश लाल,चंद शेखर आर्य ,नरेश बिष्ट, ममता वाणी भट्ट, अमित बुधौरी, लक्ष्मण भट्ट , सूरज वाणी, गोपाल अमीर, आशीष भारती, गौरव बोरा,निशा मेहरा ,संदीप सिंह नयाल , अंजलि तिवारी, ईशा बिष्ट,शुभंकर कांडपाल दिव्या जोशी महेंद्र सिंह मेहरा दिव्या अधिकारी शिवेंद्र सलाल उमाशंकर मेडी विक्की आर्य जानकी आदि मौजूद रहे