20 नवंबर: आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड में स्थित चारधाम की लोकप्रियता काफी विख़्यात है। यहां लोग देश विदेश से दर्शन करने आते है। आज शीतकाल में छह माह के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट शाम 6.45 बजे विधि-विधान से बंद कर दिए जाएंगे। 

20 क्विंटल रंग विरंगे फूलों से सजाया मंदिर-

जिसके बाद शीतकाल में भगवान बदरीनाथ की पूजाएं पांडुकेश्वर और जोशीमठ में संपन्न होगी। वही कपाट बंद होने के बाद उद्धव जी, कुबेर जी व शंकराचार्य जी की गद्दी डोली बदरीनाथ में ही रात्रि प्रवास कर 21 नवंबर को प्रातः आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी रावल जी सहित श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी योग-ध्यान बदरी पांडुकेश्वर पहुंचेंगे।  बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पूर्व 20 क्विंटल रंग विरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया है।