अल्मोड़ा: कल मनाया जाएगा बियरशिबा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘सुरसंगम’, होंगे यह कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के बियरशिबा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कल 24 नवम्बर को वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

वार्षिकोत्सव का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार कल‌ वार्षिकोत्सव ‘सुरसंगम’ मनाया जाएगा। इस संबंध में स्कूल के मुताबिक बताया गया है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम आलोक कुमार पांडे व विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी होंगे। इस वार्षिकोत्सव में जोकर डांस, साउथ इंडियन डांस, हरियाणवी नृत्य, बिहु, नाटक, कुम्मी-गोवा नृत्य, बंगाली नृत्य, योगा, कश्मीरी नृत्य, कुमांउनी-गढवाली नृत्य, नाटी हिमांचली नृत्य, कुमौड़ हिलजात्रा, कव्वाली, भांगड़ा आदि की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे।