2,722 total views, 4 views today
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के दौरान बाजार में होने वाली भीड़ भाड़ के दृष्टिगत नगर की यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश के क्रम में दिनांक 31.10.2021 से दिनांक 04.11.2021 तक नगर अल्मोड़ा का यातायात व्यवस्थापन निम्न प्रकार रहेगा।
हल्द्वानी से रानीखेत/बागेश्वर/पिथौरागढ़ जाने वाले भारी/हल्के वाहन- बेस तिराहा-लोअर मालरोड-पाण्डेखोला होते हुए जायेंगे।
रानीखेत/बागेश्वर/पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी/हल्के वाहन एन0टी0डी0 धारानौला कर्बला होते हुए जायेंगे।
हल्द्वानी से नगर अल्मोड़ा आने वाले हल्के निजी/टैक्सी वाहन कर्बला से रघुनाथ सिटी माँल तक आ सकेंगे।तथा बाजार में प्रवेश करने हेतु बेस तिराहा टैक्सी स्टैंड तथा शिखर तिराहे तक आने के उपरान्त नगर पालिका स्थित पार्किंग में वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे, इसके उपरान्त गंतव्य को जाने हेतु शिखर तिराहा लक्ष्मेश्वर होते हुए जायेंगे।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहनों हेतु नगर अल्मोड़ा में प्रवेश प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा।
एन0टी0डी0 अल्मोड़ा से शिखर तक (एल0आर0शाह रोड) उक्त अवधि के दौरान चार पहिया वाहनों हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
रोडवेज एवं केमू की बसे कर्बला तक आ सकेंगी, उक्त अवधि के दौरान नगर में प्रवेश वर्जित रहेगा।
निजी वाहनों की पार्किंग व मोटर साईकिलों को बहुद्देशीय भवन, नगर पालिका पार्किंग में किया जायेगा।
उक्त अवधि क दौरान शिखर से लक्ष्मेश्वर के बीच कोई भी चौपहिया वाहन मार्ग के किनारे खड़ा नहीं किया जायेगा।
दिनांक 31.10.2021 रविवार के दिन बाजार खुला रहने के दृष्टिगत वन वे व्यवस्था में छूट प्रदान नहीं की जायेगी, वन वे व्यवस्था पूर्णतः लागू रहेगी।
More Stories
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद