अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कल 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना हेतु नियुक्त किए गए कार्मिकों का आज मतगणना संबंधी द्वितीय प्रशिक्षण उदय शंकर नृत्य अकादमी में मतगणना प्रेक्षक तेजु सिंह पवार एवं सुधीर बारा की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
दिया गया प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण में कार्मिकों को मतगणना के दौरान बरते जाने वाली सावधानियां एवं कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। प्रेक्षकों ने सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना चुनाव का अंतिम कार्य है, इसलिए इस कार्य को बहुत सावधानी एवं संवेदनशीलता से संपन्न करना है। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक त्रुटी रहित कार्य सम्पादन करने के लिए प्रशिक्षण में बताए जा रहे सभी नियमों एवं कार्य को गंभीरता से सीखें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक पूरे मनोयोग एवं तत्परता से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे मतगणना के दिवस में कार्यों को सही ढंग से किया जा सके।
प्रशिक्षण में 326 ईवीएम मतगणना कार्मिक एवं पोस्टल बैलेट गणना में नियुक्त 240 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया (कुल 566) । साथ ही ईवीएम मतगणना कार्मिकों को व्याहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
रहें मौजूद
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार, विनोद राठौर, कपिल नयाल एवं अन्य ने दिया। जिला विकास अधिकारी एसके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट प्रशांत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।