अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर से अल्मोड़ा की 67 किमी सिंगल सड़क भी टू लेन बनने वाली है।
सड़क का निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण का काम दो पैकेज में स्वीकृत है। केंद्र की ओर से सड़क बनाने के लिए 923 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुआ है। बताया कि पैकेज में स्वीकृत बागेश्वर से कनगाड़छीना तक का सफर 32 किमी है। जिसमें निविदा प्राप्त हो चुकी हैं। कनगाड़छीना से अल्मोड़ा की दूरी 35 किमी है। यहां वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। बागेश्वर से अल्मोड़ा जाने वालों का मार्ग आसान और सुरक्षित होने की उम्मीद है।