अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बुधवार की तड़के पांडेखोला बाइपास तिराहे के पास खड़िया लेकर आ रहे एक ट्रक ने खड़े चार वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।
खड़िया लेकर आ रहा था ट्रक-
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या 05 सीए 1172 में चालक बागेश्वर से खड़िया ला रहा था। सुबह करीब साढ़े तीन बजे पांडेखोला पाइपास के समीप तिराहे में अचानक ट्रक बेकाबू हो गया।
वाहनों को पंहुची काफी क्षति-
जिसमें ट्रक की टक्कर से वाहनों को काफी क्षति पहुंची। रात में हुई इस जोरदार टक्कर की आवाज से स्थानीय निवासी त्रिलोक चंद्र जोशी समेत आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल गए। टककर लगने के बाद ट्रक समेत चारों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है।
बड़ा हादसा होने से टला-
ट्रक ने एक के बाद एक चार वाहनों को टक्कर मार दी। और खुद भी खाई में जाने से बच गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वही इसके बाद चारों वाहनों समेत ट्रक मालिक मौके पर पहुंचे।