अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा इआज दिनाँक 15 नवंबर को शारदा पब्लिक स्कूल में द्वि दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन जे़निथ थीम के अंतर्गत विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
यह रहें मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी अजय बेरी, वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी, विशिष्ट अतिथि राजेश बिष्ट, डॉक्टर भावना सती, जंग बहादुर थापा, कर्नल मनोज कांडपाल रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी अजय बेरी और वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने सभी बच्चों के साथ अपने अनुभव सांझा किए और उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही आशीष वचनों के साथ बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
जिसमें प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने वंदना, नाटक “द चार्म ऑफ़ अरेबियन नाइट्स”, नन्हे मुन्ने बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, बैले डांस, पहाड़ी नृत्य ,पंजाबी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य ‘भरतनाट्यम्’ और कई अद्वितीय नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। सभी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों की इन रंगारंग विविध प्रस्तुतियों का आनंद लिया। उनकी सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव के इन अविस्मरणीय पलों को फोटोग्राफी के माध्यम से संजोया।
दी शुभकामनाएं
विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर ने नन्हे मुन्ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अभिभावकगण और समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया। इस तरह शारदा पब्लिक स्कूल के द्वि-दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का समापन हुआ।
रहें उपस्थित
आज के कार्यक्रम में डॉ0 हरि दत्त कांडपाल, विद्यालय प्रबंधक शेखर लखचौरा, दुर्गा कांडपाल, सभी अभिभावकगण और नन्हे मुन्ने बच्चे,विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएओं सहित कई सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे।