चित्रकला विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण में लोक पर्वों की भूमिका विषय पर दो दिवसीय वेबिनार (23, 24 जुलाई,2021) और तीन दिवसीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का आयोजन (22 से 24 जुलाई,2021) को किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
जिसमें मुख्य संरक्षक प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी माननीय कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा, मुख्य अतिथि रूप में पद्मश्री प्रो राजेश्वर आचार्य (अध्यक्ष,नाट्य एवं संगीत अकादमी,लखनऊ), विशिष्ट अतिथि रूप में कला भूषण डॉ राजेन्द्र सिंह पुंडीर (पूर्व अध्यक्ष,ललित कला अकादमी शामिल होंगे। प्रोफेसर सोनू द्विवेदी ( संकायाध्यक्ष,दृश्यकला) के संयोजन में यह आयोजन होगा।
भागीदारी करेंगे
इस अवसर पर प्रो नीरज तिवारी (परिसर निदेशक), प्रो जगत सिंह बिष्ट (निदेशक,शोध एवं प्रसार निदेशालय), ,प्रो पुष्पा अवस्थी (संकायाध्यक्ष, कला), प्रो शेखर जोशी (पूर्व संकायाध्यक्ष,दृश्यकला), डॉ संजीव आर्य सहित कई गणमान्य भागीदारी करेंगे।