3,219 total views, 4 views today
अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले की दो बालिकाओं ने अजमेर राजस्थान में ऑल इंडिया गर्ल्स एनसीसी कैडेट कैंप में उत्तराखंड की संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। जिसमें सीनियर विंग की 77 बटालियन की कविता बोरा निवासी खोल्टा और ग्राम-फल्टाल सोमेश्वर निवासी निकिता नयाल ने कैंप में उत्तराखंड राज्य की संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता।
छात्राओं को दी बधाई-
77 यूके बीएन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल बोस, लेफ्टिनेट कर्नल भानू सत्याल, हरीश गिरी, दीपक सिंह, किशन सिंह चौहान, बलवंत सिंह आदि ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप