अल्मोड़ा में बुधवार को महिला अस्पताल में एक बार फिर अल्ट्रासाउंड ठप रहे। एकमात्र रेडियोलाजिस्ट ने जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड किए। जिसके चलते महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो सके।
अल्ट्रासाउंड व्यवस्था से लोगों में रही नाराजगी:
इस दौरान कुछ गर्भवतियों के जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड हुए। जबकि कई गर्भवतियों को बगैर अल्ट्रासाउंड के बैरंग लौटना पड़ा। गर्भवतियों के लिए बार-बार चरमराती अल्ट्रासाउंड व्यवस्था से लोगों में नाराजगी रही।
महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद सृजित नहीं हैं:
अल्मोड़ा में गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट का पद सृजित नहीं हैं।
बुधवार को महिला अस्पताल में नहीं हुए अल्ट्रासाउंड:
जबकि जिला अस्पताल की एक रेडियोलाजिस्ट को पीएमएस का पद मिल चुका है। वहीं अब बचे एकमात्र रेडियोलाजिस्ट पर जिला और महिला दोनों अस्पतालों के अल्ट्रासाउंड का जिम्मा है। बुधवार को महिला अस्पताल में गर्भवतियों के अल्ट्रासउंड होते हैं। लेकिन इस बार महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हुए।
कई महिलाएं बिना अल्ट्रासाउंड किए बिना ही लौटी:
रेडियोलाजिस्ट ने जिला अस्पताल में ही मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए। इस दौरान कई गर्भवतियाें को सुबह अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ा। जबकि सामान्य मरीजों के दबाव और भीड़ के बीच कई गर्भवतियों को बगैर अल्ट्रासाउंड के बैरंग लौटना पड़ा।