अल्मोड़ा: अंडर 16 बालक वर्ग के ट्रॉफी सम्पन्न, क्रिकेटरों ने दिखाई प्रतिभा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में अंडर 16 बालक वर्ग के ट्रॉयल हुए।

ट्रायल सम्पन्न

मिली जानकारी के अनुसार सेना के नर सिंह मैदान में ट्रायल हुए। जिसमें अल्मोड़ा जिले के कई क्रिकेटरों ने प्रतिभाग किया। इस संबंध में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि ट्रायल में अल्मोड़ा जिले के 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिले से चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।चयनकर्ता संजय मेहरा और अनिल कुमार रहें।

रहें मौजूद

इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव हर्ष गोयल, उपसचिव धीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश बिष्ट, दीपक मेहरा, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, परमवीर मेहरा, भरत अधिकारी, तरुण साह, पियूष साह, जयंत रौतेला, कैलाश मेहरा एवं कमल भट्ट आदि मौजूद रहे।