अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में नर सिंह ग्राउंड में अंडर-19 क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से यह लीग आयोजित हुआ।
किया गया पुरस्कृत
जानकारी के अनुसार बीते कल रविवार को क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। रविवार को फाइनल मुकाबले में रानीखेत क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिस पर रानीखेत क्रिकेटर्स की पूरी टीम 39.5 ओवर में 265 रनों पर ऑल आउट हो गई। रानीखेत क्रिकेटर्स के मयंक ने 56 रन, शब्द ने 41 रन, मनीष चंद्र ने 38, पर्व ने 35 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीखेत क्लब की टीम ने 4.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। जिसके बाद रानीखेत क्रिकेटर्स और रानीखेत क्लब को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
क्लब केआरसी की टीम को फेयर प्ले अवार्ड दिया गया। वहीं मुख्य अतिथि कमांडेंट कुमाऊं और नागा रेजिमेंट संजय कुमार यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।