अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। लमगड़ा में दो दिवसीय जड़ी बूटी प्रशिक्षण वर्ग भेषज विकास इकाई अल्मोड़ा के तत्वाधान में जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय जड़ी-बूटी प्रशिक्षण वर्ग विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत ध्युली धौनी व छानाखरकोटा में ग्राम प्रधान आनंद धौनी, रेखा देवी की अध्यक्षता में 100 कृषकों को तेजपात एवं अन्य जड़ी बूटी का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
पलायन को रोकने हुए स्वरोजगार के बारे में कराया अवगत
इस अवसर पर विकासखंड के प्रगतिशील कृषकों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण लिया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व जड़ी-बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के कर्मचारी तथा जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था के पदाधिकारी द्वारा कृषकों को विभिन्न स्थानीय जड़ी बूटी वनस्पति जड़ी बूटियों के बारे में अवगत कराते हुए प्रशिक्षण दिया गया। वह कृषकों को स्थानीय जड़ी-बूटियों पर खेती करने को प्रोत्साहित किया गया तथा पलायन को रोकते हुए स्वरोजगार के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
कार्यक्रम में उपस्थित जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था के अध्यक्ष हरीश गहतोड़ी, सचिव प्रतिनिधि अरविंद बिष्ट, भेषज विकास इकाई के सचिव गिरीश चंद्र आर्य, पर्यवेक्षक नवीन राणा,सर्वेक्षक सहायक/ जड़ी बूटी मास्टर ट्रेनर संतोष सिंह, ग्राम प्रधान आनंद सिंह धौनी, ग्राम प्रधान छानाखरकोटा रेखा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य माया बिष्ट, प्रताप सिंह फर्त्याल, जीवन बिष्ट, हरीश आर्य, रविंद्र बिष्ट, डीकर सिंह, पान सिंह, सुंदर भूपाल राज अधिकारी, चंद्रा देवी, गोविंदी, दीपा , हेमा, देवकी, मुन्नी सहित 100 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।