अल्मोड़ा: एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, आशीष जोशी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर परिसर निदेशक कार्यालय का किया गया घेराव

आज दिनाँक 18-11-2021 को ABVP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, आशीष जोशी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर निदेशक कार्यालय का घेराव किया, जिसमें मुख्य मांग, छात्रसंघ चुनाव ना कराये जाने पर जनहित याचिका (PIL) दायर करने की रही ।

प्रशासन की गलत मंशा को दर्शाता है

प्रदेश कार्य० सदस्य आशीष जोशी ने कहा छात्र-छात्राओं से हर साल छात्रसंघ शुल्क लिया जाता है, जबकि 2 साल से चुनाव का आयोजन नहीं कराया गया है, यह प्रशासन की गलत मंशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 7 दिन के भीतर यदि कार्यवाही नहीं की जाती तो वे कोर्ट (उच्च न्यायलय)  जायेंगे और जनहित याचिका (PIL) दायर करेंगे जिसमें एक पक्ष कुलपति जी और अधिष्ठाता प्रशासन को भी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से लिंगदोह सिफारिशों का दुरुपयोग है और परिसर प्रशासन / वि.वि. प्रशासन लगातार लगातार छात्र हितो का दोहन कर रहा है ।

यह लोग रहे मौजूद

परिसर प्रशासन कार्यालय पहुंचने वाले छात्र छात्राओं में राहुल भण्डारी, पुनीत प्रभात युवम बोहरा, पंकज जोशी, शुभम पाण्डे, रवि आर्या, निरंजन सिंह गौतम बिष्ट, सर्वित पाण्डे, जय सिंह, रिया मेहता, आरती जोशी,  राजेन्द्र जोशी, भावना कार्की, भावना रावत आदि मौजूद थे।