797 total views, 2 views today
रूद्रप्रयाग: ग्राम ताल-जामण में गुलदार घर के अंदर से चार वर्षीय बच्ची को उठा लिया। परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार घायल बच्ची को छोड़कर भाग निकला। परिजन घायल बच्ची को लेकर सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक अब बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।
घर के अंदर खेल रही थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक गांव ताल-जामण निवासी जगदीश नेगी की चार वर्षीय पुत्री घर के अंदर खेल रही थी। इस दौरान गुलदार घर में घुस गया और बच्ची को मुंह में दबाकर भाग निकला। बच्ची को गुलदार के मुंह में देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। इस पर आसपास के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार बच्ची को घर से करीब तीस मीटर दूर खेतों में छोड़ गया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन आनन-फानन में सीएचसी अगस्त्यमुनि लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार