अल्मोड़ा: उपपा ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। उपपा की यहां हुई बैठक में पार्टी ने प्रदेश की जनता से प्राकृतिक संसाधनों, अपनी जमीनों, व्यवसायों को बचाने के लिए आगे आने की अपील की है। उपपा के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा प्रदेश सरकार एक ओर अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ रही है।

सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने का लिया फैसला

दूसरी ओर बड़े प्रभावशाली भू माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि डांडा कांडा अल्मोड़ा इसका बड़ा प्रमाण है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में पार्टी संगठन के विस्तार की प्रक्रिया पर बातचीत हुई और आगामी 3,4 माह में राज्य के सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने का फैसला लिया गया।

पार्टी कार्यकर्ताओं की स्पष्टता के लिए पार्टी अल्मोड़ा व अन्य क्षेत्रों में शिविर किए जाएंगे आयोजित

तय किया गया कि पार्टी की विचारधारा राज्य की अवधारणा व मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की स्पष्टता के लिए पार्टी अल्मोड़ा व अन्य क्षेत्रों में शिविर आयोजित करेगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा एवं संचालन पार्टी के केंद्रीय महासचिव नरेश नौड़ियाल ने किया।

बैठक में शामिल रहे

बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम, धीरेंद्र मोहन पंत, पार्टी की नगर अध्यक्ष हीरा देवी, श्रीमती चंपा सुयाल, केंद्रीय कार्यकारिणी के एडवोकेट गोपाल राय, किरन आर्या, उछास की भावना पांडे, राजू गिरी समेत अनेक लोग शामिल रहे।