अल्मोड़ा: UPWWA ALMORA ने पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों हेतु आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं

उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ0 अलकनन्दा अशोक महोदय की प्रेरणा से जिलाध्यक्ष upwwa श्रीमती रितु राय महोदया द्वारा पुलिस परिवार के कल्याण हेतु लगातार विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

पुलिस परिवार की 42 महिलाओं व 65 नन्हे-मुन्नें बच्चों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग किया गया

    उत्तराखंड लोकपर्व हरेला के अवसर पर श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा व जिलाध्यक्ष उपवा अल्मोड़ा  श्रीमती रितु राय  की उपस्थिति में पुलिस लाईन अल्मोड़ा के मैदान में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे पुलिस परिवार की 42 महिलाओं व 65 नन्हे-मुन्नें बच्चों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग किया गया । बाल्टी बाल, रस्सा कस्सी व नींबू रेस में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर जोर आजमाईश की गई ।    

उमंग के साथ जलेबी दौड़ व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भाग लिया गया

       पुलिस परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ जलेबी दौड़ व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भाग लिया गया।
      विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले पुलिस परिवार के 65 नन्हे- मुन्ने बच्चों  को एसएसपी अल्मोड़ा व जिलाध्यक्ष उपवा अल्मोड़ा द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।
     विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होने पर पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे ।