अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं।
बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन
जिसमें आज मंगलवार को इंटरमीडिएट की राजनीतिक विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र और कृषि अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 3526 में से 3488 छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि 38 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि इंटरमीडिएट राजनीतिक विज्ञान के संस्थागत और व्यक्तिगत में कुल पंजीकृत 3497 में से 3459 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 38 अनुपस्थित रहे। जबकि कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र के संस्थाग में 20 और कृषि अर्थशास्त्र में नौ छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।