अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परीषद की बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। इसके लिए जिले भर में परीक्षा को लेकर 110 केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा का आयोजन
जिसमें आज मंगलवार को पहले दिन हाईस्कूल की हिन्दुस्तानी संगीत व इंटर की कृषि हिन्दी और हिन्दी की परीक्षा हुई। परीक्षा सुबह दस से दिन में एक बजे तक संपन्न हुई। मिली जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तानी संगीत में कुल पंजीकृत 12 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जबकि इंटर कृषि हिन्दी में नौ और हिन्दी में कुल पंजीकृत 6016 में से 5949 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा पेपर को देखकर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा। साथ ही परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।