May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पीएम नरेन्द्र मोदी ने हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया और अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन की तारीफ की, कहीं यह बात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं। जिसमें उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के दर्शन किए। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने पिथौरागढ़ को रवाना हुए। जहां उन्होंने एक भव्य जनसभा को संबोधित किया।

पीएम ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की

इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का जिक्र किया। जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि एशियन गेम्स में इस बार भारत के खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा पदक जीते हैं। उनमें उत्तराखंड के रहने वाले लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया शामिल हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य के खिलाड़ी मेडल ला रहे हैं। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता से खिलाड़ियों के सपोर्ट में फ्लैश लाइट जलाने की आग्रह किया। जिस पर भीड़ ने फ्लैश लाइट जला। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्य सेन उनके लिए बाल मिठाई भी लेकर आते हैं‌।

दोनों खिलाड़ियों का बेहतरीन करियर

पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का जिक्र किया, वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। वहीं वंदना कटारिया भारतीय हॉकी टीम की सबसे तेज सरदार खिलाड़ी हैं। जो हरिद्वार की रहने वाली है। वंदना ने साल 2013 में देश के लिए सबसे ज्यादा और सफल गोल करने का खिताब भी उनके नाम है। उन्हें हैट्रिक गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।