May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, कपकोट ने जीता उद्घाटन मैच

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में पंडित बीडी पांडेय परिसर में दो दिनी अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता हो रहीं हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने किया। जिसमें इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला कपकोट और गरुड़ महाविद्यालय की टीम के बीच खेला गया। जिसमें कपकोट की टीम ने चार अंक से यह मुकाबला जीता।

यह लोग रहें मौजूद

जिसमें निर्णायक मनमोहन सिंह बसेड़ा, गणेश धपोला, गौरव उपाध्याय और प्रदीप जोशी रहे। इस मौके पर कला संकायाध्यक्ष डॉ. हेम चंद्र दुबे, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. भगवती नेगी, डॉ. हेमलता, डॉ. नेहा भाकुनी आदि मौजूद रहे।

यह रहा मैच दर मैच परिणाम

बागेश्वर- प्रतियोगिता के पहले मैच में कपकोट की टीम ने 36 अंक बनाकर जीत हासिल की, गरुड़ की टीम ने 32 अंक हासिल किए। वहीं पिथौरागढ़ की टीम ने बलुवाकोट को 22 अंक से हराया। पिथौरागढ़ की टीम 30, बलुवाकोट की टीम 08 अंक हासिल कर सकी। अल्मोड़ा ने लोहाघाट को एकतरफा मुकाबले में 37 अंक से हरा दिया। लोहाघाट की टीम मात्र एक अंक बना सकी, अल्मोड़ा ने 38 अंक बनाए। भिकियासैंण की टीम ने देवीधुरा को 21 अंक से हराया। भिकियासैंण की टीम के 41, देवीधुरा के 20 अंक बने। बागेश्वर की टीम ने कपकोट को एक अंक से हराया। बागेश्वर के 26 जबकि कपकोट के 25 अंक बने।