हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो. हेम चंद्र ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी से मुलाकात की । सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो. हेम चंद्र एवं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सी पी भैसोड़ा को पुष्प गुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
हमारा विश्वविद्यालय एक और नवीन शुरुआत करने जा रहा
कुलपति प्रो.नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय एक और नवीन शुरुआत हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के साथ मिलकर करने जा रहा है। भविष्य में एम.एस.डब्लू, मनोविज्ञान, जंतुविज्ञान, योग के विद्यार्थी चिकित्सकों के साथ मानसिक अवसाद से पीड़ित रोगियों की काउंसिलिंग, समुदाय के बीच जाकर जागरुकता अभियान का संचालन आदि कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा लोग मानसिक अवसाद से ग्रसित हो रहे हैं। ऐसे में हमारे मनोविज्ञान, योग के विद्यार्थी मानसिक अवसाद को लेकर चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के साथ समुदायों में मध्य जाकर कार्य करें तो यह बेहतर शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि मास्टर इन सोशल वर्क के विद्यार्थियों की चिकित्सा क्षेत्र में बहुत मांग है। भविष्य में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के MSW के विद्यार्थी चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। जंतु विज्ञान विभाग के विद्यार्थी मेडिकल बायोलॉजी को समझ सकते हैं।दोनों ही संस्थानों के सदस्य समुदाय के बीच जाकर राष्ट्रीय मिशन संबंधी जानकारी एकत्र करने, जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बनाने आदि के लिए मिलकर कार्य कर सकती हैं। उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया और कुलपति प्रो भंडारी ने कुलपति प्रो. हेम चंद्र और डॉ. सी. पी. भैसोड़ा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
दोनों संस्थान मिलकर भविष्य में बेहतर काम करेंगे
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो. हेम चंद्र ने बैठक के दौरान कहा कि दोनों संस्थान मिलकर भविष्य में बेहतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर से भविष्य में कार्य करने के लिए जो प्रपोजल आएगा, हम उनको लेकर मिलकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.पी.भैसोड़ा ने दोनों संस्थानों के बीच भविष्य में किये जाने वाले कार्यों को लेकर कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है।
ये रहे मौजूद
प्रो.इला साह, प्रो. मधुलता नयाल, डॉ मुकेश सामंत ने इस दौरान दोनों संस्थानों के बीच भविष्य में किये जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों की चर्चा की।
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री सुधीर बूढ़ाकोटी, डॉ.देवेंद्र सिंह बिष्ट (विश्वविद्यालय विशेष कार्याधिकारी), प्रो.इला साह (अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र), प्रो. मधुलता नयाल (विभागाध्यक्ष,मनोविज्ञान विभाग), डॉ मुकेश सामंत (जंतु विज्ञान विभाग),डॉ प्रीति टम्टा,(मनोविज्ञान विभाग), श्री लियाकत अली (विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी), डॉ. ललित जोशी (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी), श्री विपिन जोशी ( वैयक्तिक सहायक,कुलपति), श्री देवेंद्र पोखरिया एवं गोविंद मेर उपस्थित रहे।