अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्कूलों/कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।
पुलिस का जागरूकता अभियान
इसी क्रम में दिनांक-10.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट राजेश कुमार यादव के निर्देशन में म0 हेड कानि0 भगवती बिष्ट व म0 कानि0 सरोज मेहता द्वारा राजकीय इंटर कालेज द्वाराहाट, अल्मोड़ा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय की छात्राओं को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए साईबर क्राईम के विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर मोबाइल कॉल, व्हाट्सएप व फेसबुक पर अपनी निजी जानकारी किसी को नहीं बताने सहित बचाव के अन्य तरीके समझाये गये व महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच/बैड टच की जानकारी देकर गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को समझाकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया, किसी के द्वारा छीटाकसी/परेशान करने पर बेझिझक थाना द्वाराहाट के हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देने हेतु बताया गया।
इन नंबरों की दी जानकारी
इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं, हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090, सीएम हेल्पलाईन नंबर- 1905 व भ्रष्टाचार शिकायत नंबर 1064 की जानकारी देकर जागरुक किया गया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की 55 छात्रायें व शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहा।